सोमवार, 3 सितंबर 2018

निराले हैं श्याम

निराला है देश  निराले   हैं श्याम,
निराली है यमुना निराला ब्रजधाम,
निराली हैं गोपी    निराली हैं  राधे,
जिनके बिना श्रीकृष्ण  सदा आधे,
कदम्ब की   डार  पे  डारते   झूले,
मन में उमंग भरी अम्बर को छूले।

प्राकट्य श्रीकृष्ण का भाद्र निशीथ वेला,
देवकी के अंक आय जसुदा अंक खेला,
धन्य वसुदेव धन्य धन्य नंदबाबा,
अग्रज बलभद्र प्राणधन श्रीराधा,
मथुरा में गोकुल में ध्वनि गुंजत सुहाई,
"शुभम" श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी बधाई।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 
की
हार्दिक बधाई

शुभमस्तु !
✍🏼रचयिता 
© डॉ. भगवत स्वरूप "शुभम"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...