शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

चोरों का चीफ़ [हायकू]

-1-
चोरों का चीफ़
महाचोर ही होगा
गरेबाँ झाँको।

-2-
नेता को दोष
जनता ही सदोष
ख़ुद को आँको।

-3-
रिश्वत दी
उन्होंने भी ले ली
स्वयं को जाँचों।

-4-
मीठा भाषण
थोथा आश्वासन
खुशी में नाचो।

-5-
जैसी जनता
वैसा उसका नेता
रोना ये कैसा?

-6-
पीलिया ईंट 
जनता बड़ी ढीठ
बने हैं शौचालय।

-7-
खेत में जाना 
फ़िर क्यों बनाना
इज्जतघर।

-8-
अवा ख़राब
निज़ाम बेहिसाब
नेता भी वैसा।

-9-
चाहिए पैसा 
मिले ऐसा या वैसा
ईमान कैसा?

-10-
इसी बीच से
सना हुआ कीच से
निर्मल कैसा?

💐शुभमस्तु !
✍🏼©रचयिता
डॉ. भगवत स्वरूप"शुभम"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...