व्हाट्सएप्प पर उपदेशों की
देख - देख भरमार,
बहुत ज्ञानवर्धन होता है
पर मैं हूँ लाचार।1
कब्ज हो गया विशद ज्ञान का
क्या लूँ मैं उपचार,
अंग्रेज़ी की गोली खाऊँ
या निम्बू का अचार।2
कोई कहता होम्योपैथिक
लाभ न कोई हानि,
आयुर्वेद का चूरन खाकर
मच गई खींचा -तान।3
बड़े- बड़े डॉक्टर हकीम जी
वैद्य करें परचार,
एक कहे लहसुन मत खाना
कहे एक दो -चार।4
किसकी मानूँ सबकी इज्ज़त
मेरे मन में एक,
सोचा मैंने सबकी सुन लो
करो तो अपनी टेक।5
धर्म -धुरंधर ज्ञान बघारें
रामायण वेद कुरान,
पी मदिरा गीता ले बैठे
पंडित एक महान।6
सियासत औऱ इतिहास के ज्ञाता
बिन ढूँढ़ें मिल जायँ,
त्रेतायुग से नेतायुग की
सकल कथा लिखि जायँ।7
फोटू और वीडियो भेजें
फैला कीचड़ ढेर,
जबरन सुना ऑडियो ढेरों,
मन की छिनती खैर।8
अंधभक्त बी जे पी का कोई
कोई कांग्रेसी दलाल,
ऐसे -ऐसे भेज कतरनें
भेजा करें हलाल।9
चमचों की चाँदी हर दल में
बारह मास बहार,
एक छोड़ दूजे में पावें,
परमोशन हर बार।10
भगवानों के बड़े शौकिया
कभी राम कभी साईं,
कृष्ण गणेश शंकर हनुमत के
लक्ष्मी दुर्गा माई।11
धर्म और अध्यात्म ज्ञान का
विकिपीडिया ज्ञान,
बागों में ज्यों फूल खिले हों
व्हाट्सएप्प सन्धान।12
ठंडे गर्म चुटकले देखो ,
कथा और दृष्टांत।
सरकारी आदेश ट्रांसफर,
ना खबरों का अंत।13
नाच -कूद कट पेस्ट के ज्ञाता
क्या दें तुमको भेज,
सोच नहीं पाएंगे मित्रों
ये हिंदी अंग्रेज़।14
व्हाट्सएप्प की कथा अनन्ता,
"शुभम" भनत बहु बार।
बुरा लगे गर काहू सूजन को
छमियो प्रिय हर बार।।15
💐शुभमस्तु!
✍🏼©डॉ. भगवत स्वरूप "शुभं"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें