बैड रूम के सेल्फ़ी भी
अब मांगें जाएँगे,
शौचालय के मांग लिए,
अब और भी आगे जाएँगे।।
स्वच्छ भारत अभियान चला है,
सब जगह स्वच्छता लानी है।
बैड रूम की चादर भैये ,
धुली स्वच्छ बिछवानी है।।
टीचर ठेकेदार सभी का,
शौचालय भी स्वच्छ रखे।
करे रिपोर्ट निज अधिकारी को,
मक्खी मच्छर कहीं दिखे।।
शयन कक्ष पहले सबसे ,
उसको आदर्श बनाना है।
इसीलिए दस बजे रात को,
सेल्फ़ी चित्र बनाना है।
शासन को भेजेंगे सीडी ,
सरकारी अधिकारी को।
बी एस ए को खुश करने को,
नर हों या फिर नारी को।।
बैड रूम वह मार्ग प्रगति का,
जिससे प्रोन्नति भी मिलती।
उसकी सेल्फ़ी पेश ही करनी
ऊपर की मंजिल चढ़तीं।।
ये अंदर की बात है मित्रों,
पर सरकार पारदर्शी ।
तुरंत सेल्फ़ी लेनी होगी,
मत विचार अदूरदर्शी।।
पहले तुम्हें बताया सब कुछ,
किचन भी स्वच्छ बना लेना।
एक दिन भोजन बनता कैसे
सेल्फ़ी से दिखला देना।।
घर की नाली मोरी सबके,
कुछ- कुछ पोज बना रखना ।
जाने कब ऑर्डर मिल जाए,
झूठ बहाना नहीं चलना।
"शुभम"चलो युग के अनुरूपित
स्वच्छ करो निज घर और देश।
नए जमाने की बात नई है,
छोटा है पर वृहत संन्देश।।
💐शुभमस्तु!
©✍🏼डॉ. भगवत स्वरूप "शुभम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें