शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

अकविता की शान

जो सिर के ऊपर 
निकल जाए,
जो मस्तिष्क को 
कुरेद-कुरेद खाए, 
मर्म को छू 
भी न पाए,
डाक्टर के पर्चे की तरह
केमिस्ट समझ जाए,
खुद ही समझे 
या खुदा समझ पाए।

न कोई रस हो
न हो छन्द का बन्ध,
 न तुक हो  न सही लय
उछल-उछल चले स्वछन्द।

न संगीत न झनकार
विलुप्त हो लय औऱ ताल,
उखड़ी -उखड़ी  चाल,
नीरसता का फैलाती हुई जाल।

विचारों का क्लिष्ट संगुम्फन
ज्यों फैलाता फुंफकारता फन,
आत्मश्लाघा आत्मप्रवंचन
प्रलाप सी करती कविता बेमन।

वही  श्रेष्ठता उत्कृष्टता की कसौटी
कहीं दुबली -पतली कहीं मोटी,
रचयिता उसका विद्वान महान
अकविता की अद्भुत शान।

💐शुभमस्तु !
✍🏼रचयिता ©
🥨डॉ. भगवत स्वरूप "शुभम"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...