371/2022
समांत: ओने ।
पदांत : में ।
मात्राभार :16.
मात्रा पतन : शून्य ।
■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
◆■◆■
✍️ शब्दकार ©
🪴 डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम्'
■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
मत समय नष्ट कर सोने में।
यह अटल सत्य हर कोने में।।
बन शूल नहीं चुभना जग में,
रहना प्रसून ही बोने में।
सबको मिलता फल करनी का,
परहित जल ले, कर - दोने में।
है , हुआ सदा होगा अच्छा,
मत सोच मनुज कुछ होने में।
ईश्वर की शक्ति असीम अकथ,
विश्वास न करना टोने में।
दुख मानव को देना न कभी,
लग जा मणि - माला पोने में।
सुख देने में ही शांति 'शुभम्',
दूषण को तज रह धोने में।
🪴शुभमस्तु !
१९ ०९.२०२२◆७.१५ आरोहणम् मार्तण्डस्य।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें