बुधवार, 22 जनवरी 2020

ग़ज़ल



वक़्त ज्यों- ज्यों जहाँ का बदलता गया।
आदमी,   आदमी को ही छलता गया।।

आतिशों   पर  कहर बारिशों का हुआ,
आदमी , आदमी से ही जलता गया।।

ख़ुदपरस्ती    ने  ऐसा  ढहाया कहर,
दायरों से  भी बाहर निकलता गया।

चौंध में  नाते -रिश्ते  मिले धूल में,
राहे औक़ात  से वह फिसलता गया।

चालो-चलन की सभी मंजिलें ढह गईं,
यकीनन   यकीं   हाथ  मलता गया।

जिसे  समझा था अपना, अपना नहीं,
खाल  में   छिपा दिल ही छलता गया।

'शुभम'     देख दुनिया के नज़ारे अजब,
दिन-ब-दिन गैर इंसां से सँभ लता गया।
💐 शुभमस्तु !
✍रचयिता ©
🦩 डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'

20.01.2020 ★5.55अपराह्न

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...