सोमवार, 28 अक्तूबर 2024

डर लगता है! [ नवगीत ]

 485/2024

              

©शब्दकार

डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'


चोरी करते

डर लगता है।


सेंध लगाऊँ

मैं कविता में

या पूरी ही हर लूँ।

रीती गागर

अपनी कोरी

तुरत लबालब भर लूँ??

पकड़े जाने का

खतरा है

चोरी करते

डर लगता है।


शब्द चुराऊँ

भाव चुराऊँ

बंध   चुराऊँ   मैं दो  एक।

नाम बदलकर

ग्रंथ छपाऊँ

मन कहता यह काम न नेक।।

मैदां खुला

यहाँ पसरा है

चोरी करते

डर लगता है।


सूर कबीरा

कालिदास- सा

बनने का है मुझको चाव।

पकड़े गए

सेंध के मुँह पर

मार पड़ेगी भी बे भाव।।

जैसा भी तू

लिख, जो लिखता

चोरी करते 

डर लगता है।


शुभमस्तु !


27.10.2024●3.45प०मा०

                ●●●

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...