शनिवार, 13 जनवरी 2024

भक्त खड़े तैयार ● [ गीत ]

 017/2024

  

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

●©शब्दकार

● डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

राम लला का

स्वागत करने

भक्त खड़े तैयार।


आओ मेरे

पूज्य राम जी

सजी अयोध्या आज।

ठुमक -ठुमक पग

धरो धरा पर

सजे हुए सब साज।।


अपने जाने

कमी न छोड़ी

तजना नहीं दुलार।


बिछा नयन के

पलक पाँवड़े

हम करते हैं आस।

आएँगे प्रभु

राम हमारे

बना रहे विश्वास।।


यथाशक्ति बहु

भोग सजाए

किंचित हैं उपहार।


मर्यादा का 

पाठ तुम्हीं से

पढ़ता  है  संसार।

नर -नारी हैं

आज भ्रमित से

पश्चिम से क्यों प्यार।।


'शुभम्' राम जी

कृपा करो नित

हटा पाप का भार।


● शुभमस्तु !


09.01.2024●9.45आ०मा०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...