039/2024
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
● समांत :आल
● पदांत :अपदान्त
● मात्राभार :24
●मात्रा पतन :शून्य
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
● शब्दकार
● डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
भारत माता का करें,हम सब ऊँचा भाल।
कलयुग की विकरालता,का फैला है जाल।।
कथनी मीठी खाँड़-सी,करनी विष की बेल,
भाषण की नित माधुरी,पलटे पल-पल चाल।
सत्तासन की दौड़ में, दौड़ें आँखें मूँद,
उन्हें न चिंता देश की,कौवा बने मराल।
पले सपोले रात - दिन, चूस रहे हैं देश,
जागरूक हम सब रहें, गले न उनकी दाल।
नहीं चाहते देश का, करना पूर्ण विकास,
गेह भरा हो स्वर्ण से, लाल सेव - से गाल।
काम कभी होता नहीं, लिए बिना उत्कोच,
भ्रष्ट आचरण मंत्र है, सत चरित्र की ढाल।
'शुभम्' दिखाने के लिए , दाँत और ही मीत,
खाने वाले और हैं, दिखे न जिनका बाल।
●शुभमस्तु !
29.01.2024 ●9.30 आ०मा०
●●●●●
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें