156/2023
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
✍️ व्यंग्यकार ©
🫧 डॉ०भगवत स्वरूप 'शुभम्
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
मोती सबको चाहिए,बिना हुए निधि पैठ।
करे प्रतीक्षा मूढ़ नर, रहा किनारे बैठ।।
मेरे उपर्युक्त दोहे के प्रथम चरण के अनुसार इस असार संसार में सामान्य -विशेष,गर्दभ या मेष,नर या नरेश,खल्वाट या केशेश :ऐसा कोई भी शेष नहीं; जिसे मोती पाने की आकांक्षा न हो। किंतु मोती प्राप्त करने के लिए परिश्रम करने की भी आवश्यकता है।देह से स्वेद -स्रावण तो करना ही पड़ेगा; इस छोटी - सी बात से कोई अनभिज्ञ नहीं है।पर मोती सबको चाहिए ही।
आदमी नामक इस जीव के मन जैसी भी एक अदृश्य,अ-वश्य(जिस पर उसका वश भी नहीं),अबध्य,दुर्लभ्य जैसी चीज भी है;जो सर्वाधिक वेगवती,चटपटी,नट या नटी, देह के कण-कण में सटी हुई है कि उसके बिना उसका अस्तित्व ही नहीं है। 'सबहिं नचावत राम गुसाईं' की तरह वह किस- किस को नहीं नचा रही है। अब चाहे राजा हो या रंक, सदेह हो या अनंग,सजीव हो या संग (पाहनवत) मन सबका ही मचलता है।स्वतः स्फूर्त करंट से चलता है, स्पंदित होता है।इसलिए वह सर्व अभिनंदित होता है, वंदित होता है। कभी विषादग्रस्त कभी आनंदित होता है। पल में माशा पल में तोला, कितना चंचल कितना भोला! न आयत न चौकोर न गोला, चार निलय अलिंद से बना अमोला।इस मन की माया ही अपार है। आदमी इस मन के कारण ही तो बेबस, लाचार है।इसके अंतर में प्रति क्षण चढ़ाव है उतार है।बिना मन के भी तो नहीं मानव का निस्तार है।निर्मम भी बहुत कोई बहुत ही उदार है।पर मोती तो सबको ही चाहिए। कहिए कैसा ये विचार है?
देखा! कितना वृहद सागर का विस्तार है?और तू किनारे पर पड़ा ,खड़ा-खड़ा सोच रहा है कि सागर के मोती कैसे हाथ लगें! कभी आता उसे बोध हीनता का, कभी अपनी अकर्मण्यता की दीनता का,कभी दिख जाता है किसी गोताखोर से छीनता-सा। मोती चाहिए तो सागर के किनारे खड़े होने से काम नहीं चलने वाला।उसे अनिवार्यतः सागर की तलहटी में उतरना ही पड़ेगा। वहाँ विद्यमान सीपी, शंख, घोंघों में मोती खोजना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि मोती तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हों और कहें कि आओ हमें चुन लो। अपने सपनों के गलीचे बुन लो।परन्तु मेरी भी आवाज सुन लो ,पाकर भी मोती , ये शक्ल क्यों बनाता है रोती-रोती? शायद कुछ लोगों की नियति ही है बड़ी खोटी, जो पाकर भी सुघड़ मोती ; रोयी - रोयी - सी होती।जागती हुई भी लगे सोती की सोती!
बहुत अच्छा ! कि पा गया तू मोती।बनाए रखनी है इसकी चमक औऱ ज्योति।शीतलता औऱ सु -शांति का प्रतीक है तेरा मोती।लगा कर सागर में गोता ,बन गया न तू अब गोती! मन में शांति रख और दान कर शीतलता। तभी तो स्वेद का श्रम आदमी को फलता।पाने के बाद भी जो दूसरों को दलता, वही किसी उजाले की तरह अस्ताचल में ढलता।बाद महत उपलब्धि के मानवता को छलता, बहुत दिन उसका सितारा नभ में नहीं चमकता! यों तो हर भौतिकता का अस्तित्व सदा नहीं चलता।फिर भी संतोष देती है उसके श्रम की सफलता।
इसलिए हे मानव ! सुपथ पर अहर्निश चल। ऐ नश्वर मुक्ताकामी!मुक्ताधारी!! चलता रह! चलता रह!! मोती-से नर- जीवन को मत विफलता कह।मृत देहवत प्रवाह में मत बह। अपनी एक नई धारा का निर्माण कर।चीर कर प्रवाह को नवीन पथ वर। मेष या गर्दभ वत जीवन न बिता। लुटलुटी लगा कर रेत में धूल मत उड़ा।लगा छलाँग हिमांचल या सतपुड़ा।कभी गंगा में नहाने से गधे गाय होते हुए नहीं देखे न सुने हैं। और तूने सोने के महलों में मिथ्या सपने बुने हैं!लगता है तेरे ये काष्ठ - पलंग सड़े-घुने हैं।तेरे दंभ भरे झूठे झुनझुने हैं।तू ही खिलाड़ी तूने ही तो चुने हैं।
🪴शुभमस्तु !
09.04.2023◆11.45आ.मा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें