बुधवार, 19 जनवरी 2022

कोरोना का ध्यान रख 🌿 [ दोहा ]


■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■

✍️ शब्दकार ©

☘️ डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'

■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■

कोरोना के  काल में, रख नियमों का ध्यान।

बच्चे पढ़ते हैं सभी,छिपी मास्क  मुस्कान।।


 बैठे  दो  गज दूर सब,विद्यालय  के  छात्र।

नियमों  के अनुकूल ही,पढ़ने के सब पात्र।। 


शिक्षक छात्रों ने लगा,लिया वदन पर मास्क

बड़े ध्यान से कर रहे,अपना- अपना टास्क


दरी बिछी है भूमि पर,पढ़ने में सब  व्यस्त।

शिक्षकजी कुछ कह रहे,शिक्षण में अभ्यस्त


जीवन -रक्षा के लिए ,नियम सदा  अनिवार्य।

कोरोना से बच सकें, करें सुनिश्चित   कार्य।।


देश और  परिवार  की, रक्षा की  है  बात।

नियमबद्ध जो चल रहे,दें रोगों को   मात।।


सबके हित में निहित है,अपना हित हे मीत।

'शुभम' नियम पालन करें,होगी तेरी  जीत।।


🪴 शुभमस्तु !


१९.०१.२०२२◆१०.५५ आरोहणं मार्तण्डस्य।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...