■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
✍️ शब्दकार ©
🌻 डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'
■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
मतदान करें ! मतदान करें!!
भारत माता का मान करें।।
नायक ऐसा हम आज चुनें।
जनता की बातें सभी सुनें।।
सुमधुर जनगणमन गान करें।
मतदान करें ! मतदान करें!!
सब जो वयस्क मतदाता हैं।
भारत के भाग्य विधाता हैं।।
निज मत से दुःख विषाद हरें।
मतदान करें ! मतदान करें!!
मतमंगों का चरित्र जानें।
इनको न मित्र सच्चा मानें।।
सन्मति से यह पहचान करें।
मतदान करें ! मतदान करें!!
अवसरवादी ये द्वार खड़े।
जो आज तुम्हारे चरण पड़े।।
भाषण पर इनके नहीं मरें।
मतदान करें ! मतदान करें !!
आश्वासन को पहचानें हम।
कितना प्रकाश कितना है तम
छुट्टा बनकर जो नहीं चरें।
मतदान करें! मतदान करें !!
सतपथ विकास पर ले जाए।
नेता वह अच्छा कहलाए।।
उस नेता को ही सभी वरें।
मतदान करें ! मतदान करें!!
मतदाता तुम्हीं जनार्दन हो।
तुम ही सर्जक तुम सर्जन हो।
तारें भारत सब 'शुभम' तरें।
मतदान करें ! मतदान करें!!
🪴शुभमस्तु !
२७.०१.२०२२◆११.००आरोहणं मार्तण्डस्य।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें