शुक्रवार, 19 जून 2020

क्रीड़ा छंद


 विधान: I sss
★★★★★★★★★★★★★★★★★
✍ शब्दकार ©
🤾🏻‍♂️ डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'
★★★★★★★★★★★★★★★★★
चलें मेला ।
लदे ठेला।।
पके केला।
चला रेला।।

कभी अना ।
सभी जाना।।
महा    भारी।
सजी क्यारी।।

नहीं रूठो ।
मजा लूटो।।
चली जाना।
धरो बाना।।

चलो राधा ।
नहीं बाधा।।
महामारी।
सदाचारी।।

नहा धोएँ।
चलो सोएँ।।
घनी रातें ।
करें बातें।।

💐 शुभमस्तु !

17.06.2020 ◆2.15 अपराह्न।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...