225/2024
©शब्दकार
डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'
उतर रहे जल - स्रोत, धरा में कम है पानी।
दिनकर तीव्र उदोत, कठिन है जान बचानी।।
लुएँ चलें चहुँ ओर, जीव जन व्याकुल सारे।
दिखते कहीं न मोर, कहाँ हैं जलधर दानी।।
नेताओं को घाम, नहीं लगता निदाघ में।
ए. सी. कार ललाम, मंच पर भाषण बानी।
भरे देश का पेट , कृषक की दीन दशा है।
सब करते आखेट, जिन्हें सरकार बनानी।।
आश्वासन से भूख , नहीं मिटती जनता की।
गए पेट तन सूख, घरों पर टूटी छानी।।
पाँच वर्ष के बाद, निकल बँगले से आए।
लेना मत का स्वाद,मची है खींचा - तानी।।
पंक उछालें नित्य, परस्पर नेता सारे।
'शुभम्' यही औचित्य , न इनका कोई सानी।।
शुभमस्तु !
12.05.2024●10.00प०मा०
●●●
गुरुवार, 16 मई 2024
दिनकर तीव्र उदोत [ गीतिका ]
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
किनारे पर खड़ा दरख़्त
मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें