178/2025
©शब्दकार
डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'
वीवीआईपी दर्शन होंगे
पीछे द्वार बना।
किसने कहा राम कण- कण में
बस मंदिर में वास
भेंट करो जो नोट हजारों
रखना यह विश्वास
पाँच मिनट में पाओ दर्शन
बिलकुल नहीं मना।
यदि प्रसाद पाना है तुमको
कुछ पूजा के फूल
पाँच हजार चढ़ाओगे तो
मिले चरण की धूल
यों ही नहीं हमारा मोटा
पेट फैट से घना।
आम लोग तो धक्के खाएँ
अलग सभी के द्वार
नेता अभिनेता सब आते
ले नोटों के हार
ठेकेदार धर्म के हैं हम
वक्ष इसी से तना।
जितना गुड़ डालोगे मीठी
उतनी होगी खीर
वरना रहो किनारे ताको
पाई जो तकदीर
नोटों का जब लगे हथौड़ा
फोड़े भाड़ चना।
शुभमस्तु!
27.03.2025●7.00आ०मा०
●●●
[7:55 am, 27/3/2025] DR BHAGWAT SWAROOP:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें