■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
समांत: उनो।
पदांत:'शुभम'।
मात्राभार :१४.
मात्रा पतन:नहीं।
■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
✍️शब्दकार ©
🌷 डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'
■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
आत्म-ध्वनि को सुनो 'शुभम'
पूर्व - आचरण गुनो 'शुभम'
भरना रुई लिहाफों में
पहले सारी धुनो 'शुभम'
अपनाओ मत यों ही गुण
उपयोगी भी चुनो 'शुभम'
ताना - बाना सुलझा लो
तभी वसन को बुनो 'शुभम'
बात सत्य यदि कह डालो
मन ही मन मत घुनो 'शुभम'
🪴शुभमस्तु !
२०.१२.२०२१◆६.४५आरोहणं मार्तण्डस्य।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें