मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

हे करुणा अवतार● [ गीत ]

 567/2023

  

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

●© शब्दकार

● डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

राजीव नयन

भू भार हरो

हे करुणा अवतार।


धारण कर लो

निज कंधों पर

गुरु गांडीव अमोघ।

सीमा पर है

शत्रु हमारा 

बारूदी अघ ओघ।।


घात लगाए

है कुहरे में 

करता  सीमा पार।


रात-रात भर 

पहरा देते

बजरंगी   हनुमान।

मसल सपोलों 

को वह देते

करते हम गुणगान।।


वानर सेना

जागरूक रह

करे देश उद्धार।


शक्ति साधना

करते राघव

कमल नयन श्रीराम।

शक्ति चुराती

एक कमल तो

करते अद्भुत काम।।


माँ की बातें

याद आ गईं

खुला विवेकी द्वार।


● शुभमस्तु !

25.12.2023●6.30आ०मा०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...