518/2025
©शब्दकार
डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'
कुत्तों का मंत्रालय होगा
कुत्ते ही सब मंत्री होंगे।
एक आदमी
नहीं घुसेगा मंत्रालय में
कुत्तों का
कानून बनेगा तंत्रालय में
होंगे जो तैनात
श्वान ही संत्री होंगे।
तंत्र हमारा भी
अपना क्या कम है कोई
नहीं सुनेंगे
किसी श्वान ने आँख भिगोई
श्वान - तंत्र में
ख़ालिस कुत्ते तंत्री होंगे।
गली-गली में
आए दिन कुछ झगड़े होते
पूँछ दबाकर
भागें जो कुछ पिछड़े रोते
पुलिस हमारी
खुफिया भी कुछ क्षत्री होंगे।
शुभमस्तु !
06.09.2025 ●8.30 आ०मा०
●●●
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें