गुरुवार, 4 सितंबर 2025

कुत्ता-वार्ता [ अतुकांतिका ]

 502/2025



              


©शब्दकार

डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'


हम कुत्तों का वंश

मिटाने की

अच्छी साजिश है

आदमी की !

इनकी 

नसबंदी कर दो

शैल्टर होम में

भर दो

खुद ही

मर जाएँगे

लड़- लड़ कर।


किसी पर 

कोई दोष भी नहीं

आएगा,

इनका कुत्ता- संघ

विफल हो जाएगा,

फिर कोई कुत्ता

सुप्रीम कोर्ट तो नहीं

जाएगा।



अंततः

आदमी आदमी है

और कुत्ता कुत्ता है,

आदमी से टकराएगा

भला उसका

 क्या बूता है? 


अब न कोई कुत्ता

आदमी को 

काट पाएगा,

न होगा रेबीज़

न इंजेक्सगन

 लगवाएगा।


चिल्लाते रहें

कुत्तों के हमदर्द

भौंक -भौंक कर

 स्वतः शांत 

हो जाएंगे,

जब कुत्ते पैदा 

ही नहीं होंगे

तो काटने 

क्यों आएँगे !


शुभमस्तु !


04.09.2025● 3.00प०मा०

                   ●●●

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...