मंगलवार, 5 अगस्त 2025

आदमियत से काम क्या! [ नवगीत ]


400/2025


   

©शब्दकार

डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'


आदमी है

आदमी को 

आदमियत से काम क्या!


हो भला

मेरा सभी कुछ

सोच है ऐसी बड़ी

भाड़ में

जाएँ सभी जन

छोड़ता है फुलझड़ी

काम अपना

निकल जाए

खैरियत से काम क्या !


नुक्ताचीनी

और खामी

खोजना ही काम है

हाथ में

माला फिराता

जप रहा हरि नाम है

बगल में छुरियाँ 

दबाए

असलियत में राम क्या ?


सुअर का है बाल

आँखों में

बिराना देश है

दिल की वफ़ाएँ

मर चुकी हैं

बगबगा तन वेश है

पाप की

गठरी उठाए

भ्रमित चारों धाम क्या !


शुभमस्तु !


05.08.2025●9.00आ०मा०

                 ●●●

[11:07 am, 5/8/2025] DR  BHAGWAT SWAROOP: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किनारे पर खड़ा दरख़्त

मेरे सामने नदी बह रही है, बहते -बहते कुछ कह रही है, कभी कलकल कभी हलचल कभी समतल प्रवाह , कभी सूखी हुई आह, नदी में चल रह...