494/2025
©शब्दकार
डॉ.भगवत स्वरूप 'शुभम्'
मित्र बताओ कारण क्या है
भौं-भौं भौं- भौं करने का।
भौंक रहा था काला झबरा
मैं तो इसीलिए भौंका
कारण मुझको पता नहीं है
मिला भौंकेने का मौका
उठा रखा है सिर पर अपने
रात्रि-जागरण करने का।
कुत्ते हैं कुत्ता ही रहना
कैसे मानुस बन जाएँ
एक गधा जो यहाँ पधारा
देख उसे सब तन खाएँ
रहो गली में या कोठी पर
चैन सभी का हरने का।
कुत्ते का दिमाग भी कितना
एक मटर का दाना है
बिना किसी उद्देश्य भौंकना
श्वान- स्वभाव पुराना है
मिलते ही टुकड़ा रोटी का
मिला बहाना टरने का।
शुभमस्तु !
03.09.2025●4.00प०मा०
●●●
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें